Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

बंद मकान के ताले तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ

मकान में रखे सोने-चांदी के आभूषणों की हुई है चोरी

सुजानगढ़ में नया बास स्थित एक मकान में हुई चोरी

घटना के बाद सुजानगढ़ पुलिस ने किया मौका मुआयना

घटना को लेकर पीड़ित ने करवाया है थाने में मामला दर्ज

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ में चोरी, नकबजनी व लूट जैसी वारदाते थमने का नाम ही नहीं ले रही है, वहीं इन घटनाओं से आमजन में दहशत है। हालत इतने दयनीय है कि घर में बैठे बुजुर्ग भी अब सुरक्षित नहीं है। सुजानगढ़ में फिर एक बंद मकान के ताले तोड़कर अज्ञात ने आभूषणों की चोरी कर ली। मामले के अनुसार सुजानगढ़ के नया बास में शिव शक्ति मंदिर के पास स्थित एक बंद मकान में अज्ञात चोरों ने प्रवेश कर आभूषणों की चोरी कर ली। पीड़िता संगीता शर्मा ने बताया कि दुर्गादत अग्रवाल के मकान में वे लोग किराये पर रहते हैं। गणगौर के धार्मिक कार्य में शामिल होने के लिए वह अपने ससुराल गांव कोलिया गई थी। पीछे से चोरों ने मकान में हाथ साफ कर लिया। संगीता ने बताया कि चोरों ने लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषणों की चोरी कर ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।