Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दिन दहाड़े चोरो ने बंद मकान को बनाया निशाना , लाखों के आभूषण एवं नगदी पार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] राजलदेसर कस्बे में गुरुवार रेलवे पुलिया के पास दोपहर करीब 2 बजे नवरत्न मल पुत्र ख्यालीराम नाई के मकान से दिन दहाड़े चोरों ने घर से लाखों रुपए के जेवरात व नगदी रुपये चुराकर ले गए । राजलदेसर पुलिस थाना में नवरत्न नाई ने पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरे पिताजी का स्वर्गवास होने के कारण हमारे परिवार के सभी भाइयों के मकान अलग-अलग हैं मेरा मकान रेलवे पुलिया के पास है । जिसमें रात्रि को हम वहां पर सोते हैं सुबह बैठक होने के कारण सब का वहीं पर खाना-पीना होता है । दोपहर को 2 बजे नवरत्न मल के पुत्र नीरज , मनीष दोनों घर गए तो पता चला घर के ताले टूटे हुए थे । उन्होंने तुरंत ही अपने पिताजी को एवं परिवार जनों को सूचना दी जिस पर परिवारजन के सदस्य मोके पर मकान पर पहुंचे एवं मकानको अच्छे तरीक़े से सम्भाला तो एक कमरे के ताले पूरी तरह टूटे हुए थे एवं अलमारी से समान पूरा बिखरा हुआ पड़ा था । मकान मालिक ने बताया कि करीबन 15 सोने की चेन, अंगूठी एक, दो नाक के कांटे, चांदी की दो अंगूठी,पायजेब की जोड़ी, 1 लाख 25 हजार रुपए नगदी चोरों ने चोरी करके समान ले गए । घटना की जानकारी राजलदेसर पुलिस थाना में दी गई । इससे पहले भी राजलदेसर में छह चोरियां एक साथ हुई थी । अभी तक उनका भी पर्दाफाश नहीं हुआ है । रात्रि में बढ़ती चोरियां के कारण पुलिस ने गश्त में बढ़ोतरी की गयी थी । थानाप्रभारी स्वयं रात्रि गश्त में मौजूद रहती है । लेकिन दिन दहाड़े चोरी होना पुलिस के लिए कही ना चिंता का विषय बन गया है । दिनदहाड़े चोरी होने के कारण राजलदेसर कस्बे में भय का वातावरण बना रहा । घटना को लेकर समाचार लिखें जाने तक पुलिस थाने में किसी भी प्रकार का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।