Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पूर्व मंत्री के घर को चोरो ने बनाया निशाना

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] पूर्व मंत्री हमीदा बेगम के चूरू नया बास स्थित आवास में शुक्रवार अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।चोरी की घटना की सूचना मिलने पर शनिवार सुबह कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी और एसआई रामशरण पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल और एमओबी की टीम भी मौके पर बुलाई गई।कोतवाली थानाधिकारी मुकुट बिहारी ने बताया कि पूर्व मंत्री के घर के चोरी होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे है। चोर कमरे से तिजोरी को बाहर ले आये, लेकिन लोगों के जगने से साथ नहीं ले जा पाए। इसके अलावा घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर व अन्य सामान भी घर के पास मिला है। जिसकी जांच कराई जा रही है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी व डीवीआर की जांच करवा रही है। जहां तक संभव है पुलिस पुख्ता सबूतों तक पहुंच जाएगी। घर में चोरी हुए सामान की पूरी जानकारी तो पूर्व मंत्री हमीदा बेगम के चूरू आने पर हो पाएगी। फिलहाल हमीदा बेगम अपने बेटे तनवीर के साथ जयपुर स्थित घर में रहती है। उनके चूरू आने के बाद ही पूरा खुलासा हो पायेगा।अज्ञात चोरों ने पूर्व मंत्री के घर में घुसकर मुख्य गेट और कमरों के ताले तोड़े है। इसके अलावा कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर सामान भी इधर-उधर बिखेर दिया। वहीं कमरे में रखी भारी भरकम लोहे की भारी भरकम तिजोरी को भी चोर बेडशीट में लपेट कर घर के बाहर सड़क पर ले आये। इसी दौरान हुई आवाज से घर के सामने सो रहे गुजराती व्यक्ति की आंख खुल गई। जिसके द्वारा शोर मचाने पर अज्ञात चोर मौके पर तिजोरी छोड़कर भाग गये। इसके अलावा चोरों ने सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर सहित अन्य उपकरण भी घर के बाहर छोड़कर चले गये है।पूर्व मंत्री हमीदा बेगम के घर चोरी की घटना दूसरी-तीसरी बार हुई है। इससे पहले भी अज्ञात चोरों ने इस घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। मगर पुलिस चोरी का खुलासा नहीं कर पाई।