Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

बिजली विभाग के स्टोर रूम को बनाया चोरो ने निशाना

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर शहर में चोरी की घटना रुकने का नाम नही ले रही है। अब तक चोरियां 100 का आंकड़ा पार कर चुकी है। जिससे आमजन में भय व्याप्त है। कार्रवाई के नाम पर पुलिस महज खानापूर्ति करती नजर आ रही है। चोर इतने बेखौफ है कि अब सरकारी विभागों को भी निशाना बना रहे हैं।शनिवार रात को को बिजली विभाग के स्टोर रूम से रात को अज्ञातव्यक्ति ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने ट्रांसफार्मरों से आर्मेचर सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। विभाग के मनोज कुमारवाणिज्य सहायक, सतीश कुमार टेक्नीशियन सहायक, प्रदीप कुमारटेक्नीशियन हेल्पर ने सादुलपुर थाने में लिखित शिकायत देकर मामलादर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सादुलपुर में स्थित जोधपुर विधुत निगम के स्टोर रूम से रतनगढ़ भेजने के लिए ट्रांसफार्मरों की गाड़ी लोड होनी थी। मगर चोर ने 5 किलोवाट के 8 ट्रांसफार्मर व एक 16 किलोवाट के ट्रांसफार्मर से आर्मेचर चुरा लिए। इसके अलावा 50 डेड एंड क्लिप, 40 सेट 11 केवी के डियो सेट, 100 सस्पेंस क्लिप व 80 किलो कॉपर के तार चोरी कर ले गया। लाखों की चोरी होने पर विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद हवलदार राजकुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना का मौका निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।