Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले चोरों को 6 घंटे में किया गिरफ्तार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सुजानगढ़ के लाडनूं रोड पर गुरुवार की रात श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में हुई सवा किलो चांदी की चोरी करने वाले चोरों को कोतवाली थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 6 घंटे के भीतर पकड़ लिया। पुलिस ने सहीराम उर्फ शिवा (42) पुत्र भंवरलाल जाट निवासी नया बास और भागीरथ (38) उर्फ गोनू पुत्र राजकुमार नाई निवासी भाखड़ा कॉलोनी को गिरफ्तार किया है। डीएसपी दरजाराम बोस ने बताया कि पकड़े गए चोर मंदिर क्षेत्र के आसपास के ही रहने वाले हैं। भागीरथ कुछ समय पहले एक बगीची में बाबा बना था। जो बगीची छोड़कर फिर से कुछ दिन पहले संदिग्ध अवस्था में घूमने लगा था। डीएसपी ने बताया कि दोनों मंदिर में पूजा के बहाने जाकर रेकी करते थे। पुजारी से जान पहचान भी बना ली थी। मंदिर की बड़ी मान्यता होने और बड़ी संख्या में श्रद्धालु हैं। इसलिए आक्रोश को देखते हुए उन्होंने कोतवाली एसएचओ धर्मेन्द्र मीणा और एसआई हरपाल सिंह के नेतृत्व में 4 टीमें गठित कर साइबर सेल और मुखबिरों से सूचना के आधार पर शहर की सालासर रोड से दोनों को रिपोर्ट दर्ज होने के 6 घंटे में पकड़ लिया। चोरों से माल बरामदगी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ भी की जा रही है।