Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

पीड़िता के फोटो खींचकर धमकाया, 5 साल में कई बार किया रेप

नाबालिग से रेप के मामले में आरोपी गिरफ्तार

दांतारामगढ़, [लिखा सिंह सैनी ] नाबालिग से रेप के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने धमकी देकर पीड़िता से 5 साल में कई बार रेप किया था। सीकर की दांतारामगढ़ पुलिस ने आरोपी को पकड़ा है। पीड़िता के चाचा ने 19 जून को अजमेर जिले के क्रिश्चियनगंज थाने में मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया था कि उनकी भतीजी गांव में पढ़ाई करती थी। पड़ोसी गांव के रहने वाला मुकेश सेपट, जो शादियों में फोटोग्राफी व डीजे बजाने का काम करता था। ऐसे में मुकेश की पीड़िता से जान-पहचान हो गई। इसके बाद मुकेश फोन पर बातचीत करने लगा और पीड़िता की फोटो खींचकर उसे धमकाने लगा। आरोपी मुकेश सेपट ने 2018 से लेकर कई बार अलग-अलग जगह रेप किया। जब पीड़िता की तबियत खराब हुई तो उसने बात अपने चाचा को बताई। दांतारामगढ़ थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी मुकेश सेपट पुत्र बोदूराम निवासी रेनवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।