Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

चोरी की घटना के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर में स्थानीय पुलिस ने बंद मकान से ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक बाइक चोरी के मामले का खुलासा किया है। थानाधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए आरोपी हरदयाल (26) पुत्र गुरमेल सिंह निवासी वार्ड नंबर 5 ऐलनाबाद जिला सिरसा हरियाणा, हरविंदर (28) पुत्र गुरबचन सिंह निवासी कुत्तावढ रनिया तहसील ऐलनाबाद जिला सिरसा हरियाणा और गुरप्रीत पुत्र बिंदर सिंह (28) निवासी वार्ड नंबर 5 ऐलनाबाद जिला सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार किया है।उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 9 अगस्त को मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि आरोपी काफी दिनों से शहर में एफसीआई गोदामों में मजदूरी का काम करते थे और रात को ताला बंद मकानों की रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लेंगे। जिसके बाद शहर में हुई चोरी की घटनाओं आदि की जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई करेंगे।