Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

ताश के पत्तों पर जुआ खेलते तीन गिरफ्तार

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] शहर की कोतवाली पुलिस ने ताश के पत्तों पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मुहिम चला रखी है।इसके तहत पुलिस ने तीन अलग-अलग जगह कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से करीब 72 हजार रुपए की राशि भी बरामद की है।कोतवाली थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी रामशरण ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि शहर में कई जगह ताश के पत्तों पर जुआ खेला जा रहा है। इस सोमवार को अलग-अलग टीमें बनाकर दो तीन जगह कार्रवाई की गई। जिस पर पुलिस ने वार्ड 60 निवासी महेन्द्र कुमार (52) को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 69 हजार 670 रुपए की राशि बरामद की है।वहीं, वार्ड दो निवासी जगदीश प्रसाद के पास से 1450 रुपए और वार्ड 51 निवासी महेन्द्र के पास 920 रुपए की राशि जब्त की है। एसआई रामशरण ने बताया कि पुलिस के द्वारा इस तरह की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। पुलिस को ताश के पत्तों पर जुआ खेलने की सूचना या शिकायत मिलने पर पुलिस के द्वारा तुरन्त कार्रवाई की जाएगी।