झुंझुनूं, बबाई थाना पुलिस ने पारस क्रेशर बबाई पर रात्रि में फायरिंग और तोड़फोड़ की घटना में लिप्त तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले एक आरोपी पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है।
घटना का विवरण: रात 3 बजे की दहशत
8 नवंबर 2024 की रात करीब 3 बजे, पांच बदमाश दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर पारस क्रेशर पहुंचे।
- बदमाशों ने पहुंचते ही कमलेश शर्मा पर सामने से फायर कर दिया, जो उस समय कैश क्लोज कर रहा था।
- एक अन्य बदमाश ने ऑफिस गेट का शीशा सरिए से तोड़ दिया।
- दो बदमाश अंदर घुसकर टेबल व अलमारी में लूटपाट का प्रयास करने लगे।
बाहरी आवाजें सुनने के बाद सभी बदमाश मोटरसाइकिल लेकर भाग गए, और जाते समय भी हवाई फायरिंग की।
चारों आरोपियों की पहचान
- पिन्टू सैनी पुत्र जयराम (पूर्व में गिरफ्तार)
- निवासी: ढाणी जाटाला, थाना नीमकाथाना सदर, जिला सीकर
- सुनिल यादव
- राजेश उर्फ राजू
- अजीत
इन तीनों को कोटपूतली उपकारागृह से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस रिमांड पर चल रही पूछताछ
पुलिस ने तीनों आरोपियों को पीसी रिमांड पर लिया है और आगे की पूछताछ व अनुसंधान जारी है।