Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

हेरोइन की तस्करी में दो महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू में मंगलवार रात पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में हेरोइन की तस्करी का भंडाफोड़ किया। डीएसटी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने रेलवे स्टेशन के सामने से दो महिलाओं समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से कुल 18 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।कोतवाली थाना के एसआई रामशरण के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में राजगढ़ निवासी लीलाराम सांसी (53), नरमी देवी सांसी (55) और रोशनी देवी (40) को गिरफ्तार किया गया। प्रत्येक आरोपी के पास से 6-6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। तीनों आरोपी राजगढ़ से हेरोइन लेकर चूरू पहुंचे थे।कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया और डीएसटी प्रभारी अलका बिश्नोई के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर को सौंपी गई है। पुलिस अब इन तस्करों के नेटवर्क और उनके आकाओं का पता लगाने में जुटी है।