Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

ट्रांसपोर्ट व्यापारी की हत्या करने के नामजद आरोपी सहित दो युवक गिरफ्तार

सादुलपुर में

ट्रांसपोर्ट व्यापरी की अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या करने के नामजद आरोपी सहित दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुरेंद्र जडिय़ा की हत्या आपसी रंजिश को लेकर की गई थी। जानकारी के अनुसार सुरेंद्र जडिय़ा की गुरुवार की शाम को बाइक सवार तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने सतवीर, मुख्तियार, सुरेंद्र, संजय, अंकित पूनिया सहित पांच लोगो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना के बाद आईजी बीकानेर रेंज व पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अलग-अलग टीमों का गठन किया किया गया जिसमें चूरू स्पेशल टीम की भी मदद ली गई। उक्त टीमों के द्वारा रविवार को कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी अंकित पूनिया पुत्र सुरेश जाति जाट निवासी राद्या छोटी तथा इसी में संदीप उर्फ काला पुत्र हवा सिंह जाति जाट उम्र निवासी लम्बोर छोटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि जडिय़ा ट्रांसपोर्ट व बालाजी ट्रांसपोर्ट संचालकों के मध्य कई सालों से व्यवसाय प्रतिस्पर्धा में रंजिश चली आ रही थी जिसके तहत पूर्व में भी 30-1- 2016 को थाना बीचवाला जिला बीकानेर एरिया में करतार सिंह पूनिया की हत्या की गई थी जिसमें उसी रंजिश के कारण सुरेंद्र जडिय़ा की हत्या किया जाना सामने आ रहा हैं। अब तक की अनुसंधान में बालाजी ट्रांसपोर्ट परिवार के सदस्यों और उनके सहयोगी द्वारा किराए के हत्यारों को सुपारी देकर यह मर्डर करवाया व इस मामले में संदिग्ध व्यक्तियों से भी पूछताछ की जा रही है।