Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

ट्यूबवैल विवाद फिर बढ़ा, घटना का विडियो भी हुआ वायरल

तैली समाज के चांद बास स्थित भवन में ट्यूबवैल बनवाने की बात को लेकर हुए विवाद में दो परस्पर मुकदमे दर्ज होने के बावजूद रविवार शाम को फिर विवाद बढ़ गया। मामले में एक पक्ष रोशन खिची के घर पर कुछ लोगों ने गाड़ी में आकर हमला किया। पीडि़त परिवार के साबिर खिची ने बताया कि हम लोग जब शाम को घर पर थे, तभी कुछ लोग गाड़ी में बैठकर आये और हमारी दो गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिये। साबिर ने बताया कि तलवार और लाठियां लेकर आरोपी हमारे घर में घुसे और हम पर हमला बोल दिया। इस हमले में एक व्यक्ति को चोट भी आई। सैंकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हुई। साबिर ने बताया कि दिन में मुकदमा दर्ज करवाने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई में देरी की, जिस पर ये हमला आरोपी पक्ष ने कर दिया। वहीं इस घटना का विडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें एक आरोपी कार का फ्रंट शीशा तोड़ता हुआ नजर आ रहा है। घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम माहिच, उप पुलिस अधीक्षक नरेंद्र शर्मा ने मौका देखा और घटना की जानकारी ली। वहीं सीआई मुस्ताक खान ने बताया कि दोनों पक्षों में समाज के भवन में ट्यूबवैल खुदवाने की बात को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर दोनों के मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी, चूंकि मामला समाज का था, तो पुलिस सुलह के प्रयास भी कर रही थी। रविवार शाम को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस बल सहित आरएसी के जवान मौके पर तैनात किये गये। वहीं रविवार रात्रि को हुई घटना का मुकदमा पुलिस थाने में दर्ज नहीं हुआ है। दोनों पक्षों के बीच सामाजिक स्तर पर सुलह के प्रयास किये जा रहे हैं। सोमवार को दिनभर समाज के लोगों द्वारा दोनों पक्षों में राजीनामा करवाने के लिए कोशिशें की जाती रहीं।