Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

ट्विंकल शर्मा की नृशंस हत्या को लेकर आक्रोश

सर्वसमाज ने निकाला विरोध जुलूस

तारानगर [अनिल कुमार दायमा ] उत्तरप्रदेश के टपल में अढ़ाई वर्षीय ट्विंकल शर्मा का दो हवसी भेडियो द्वारा नृशंस हत्या के मामले में आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर सर्वसमाज ने जुलूस निकाला। नगरपालिका से लेकर तहसील कार्यालय तक जुलूस निकाल कर लोगो ने अपना आक्रोश प्रकट किया। कस्बे के मुख्य मांर्गो से आरोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर नारे लगाते हुए लोग जुलुस में आगे बढ़ रहे थे। जुलूस में भाजपा नेता राकेश जांगिड़,माकपा नेता निर्मल प्रजापत,भाजपा नगर अध्यक्ष जमरदीन तेली, गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति की अध्यक्ष सरिता सरावगी, विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष भगवती शर्मा, जगदीश व्यास, सेवानिवृत सूबेदार दीपचंद शर्मा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे। वक्ताओं ने एक स्वर में ऐसे मामलों में दोषी लोगो को सरेआम फांसी देने की मांग भी की जिससे देश मे ऐसे नृशंस लोग पैदा नही हो।