Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

13 क्विंटल 50 किलो बिजली तार सहित दो आरोपी गिरफ्तार

एक पिकअप भी जब्त, कबाड्डी के नोहरे में ले जाए जा रहे थे तार

चुरू,[ सुभाष प्रजापत ] जिले के तारानगर पुलिस ने तार चोरों को पकड़ा है थानाधिकारी नवनीत सिंह की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने 13 क्विंटल 50 किलो विद्युत तार को मय पिकअप जब्त किया है। थानाधिकारी नवनीत सिंह धारीवाल ने बताया कि अगस्त के दौरान चंगोई फंटा पहुंचा तो एक पिकअप गाड़ी आ रही थी जिसे रुकवा कर चेक किया गया तो उसमें विद्युत तार ले जाया जा रहे थे शक होने पर उनसे पूछताछ । इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर लिया वह आरोपी पवन कुमार वी विकास कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि यह तार साबिर कबाड्डी के नोहरे में ले जाए जा रहे थे। गौरतलब है कि साबिर कबाड्डी का पहले भी कई बार तार चोरी में नाम सामने आ चुका है लेकिन रशुख के चलते उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पाती है। फिलहाल तारानगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।