Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

नशीली 43,500 टेबलेट के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

9 लाख रुपये कीमत की

चूरू, [दीपक सैनी ] ईनोवा गाड़ी में 9 लाख रुपये कीमत की अवैध नशीली 43500 टेबलेट के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है । अभियान के दौरान यौगेन्द्र फौजदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू के निर्देशन में रतननगर पुलिस थाना की टीम लूणकरणसिह उपनिरीक्षक थानाधिकारी, रामनिवास हैड कानि 84 सुशिल कुमार कानि 1055, सुरेन्द्र सिह कानि 493, ओमप्रकाश कानि 606, कपिल कुमार कानि 494, मनोज कुमार कानि चालक अनिल कुमार व डीएसटी टीम के सदस्य मुकेश कुमार कानि 1152, धर्मेन्द्र कुमार कानि 1168 व मुकेश कुमार कानि 1355 ने आज दिनांक 27.8.2020 को एनएच 52 तिराहा रतननगर पर नाकाबंदी कर एक ईनोवा गाडी से 43500 अवैध नशीली टेबलेट जप्त कर मुल्जिम सरजीतसिह पुत्र किशनसिह जाती राजपूत उम्र 20 साल निवासी वार्ड नम्बर कानपुर लोज पुलिस थाना नारायणपुर जिला अलवर हाल वार्ड नम्बर 01 मौलासर पुलिस थाना मोलासर जिला नागौर व मुकेश कुमार पुत्र गोमाराम जाती मेघवाल उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 01 मोलासर पुलिस थाना मोलासर जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया। जप्त शुदा अवैध नशीली टेबलेट 43500 की किमत 8,70,000 रू है। एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना रतननगर मे मामला दर्ज कर तफतीश रामविलास उनि थानाधिकारी पुलिस थाना दुधवाखारा द्वारा की जा रही है। उक्त कार्यवाही में सुशील कुमार कानि 1055 की विशेष भूमिका रही।