Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

450 ग्राम अफीम के साथ दो जने गिरफ्तार

सरदारशहर‌, [सुभाष प्रजापत ] भानीपुरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 450 ग्राम अफीम सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है। एसपी,चुरू राजेंद्र कुमार के दिशा निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो को पकड़ने की जारी मुहिम के अंतर्गत डीवाईएसपी हिमांशु शर्मा , भानीपुरा थाना अधिकारी गौरव खिडिया के नेतृत्व में एक टीम बना कर नाकाबंदी के दौरान मेगा हाईवे पर थाने के पास दो मोटरसाइकिल सवार को धर दबोचा। किशन नाथ कीकासर निवासी और राकेश नायक राजासर पंवारान निवासी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा 450 ग्राम अफीम बरामद कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई और अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम में राजेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, सुलतान सिंह, विनोद, अनिल कुमार, राजेन्द्र प्रसाद की भूमिका रही।