Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

हत्या के प्रयास के प्रकरण में दो नामजद आरोपियों को किया गिरफ्तार

सादुलपुर,[सुभाष प्रजापत ] राजगढ कस्बे के वार्ड 30 गीगा चौक में 06 जुलाई की रात्रि को दुकानदार सहित दो लोगों पर एकराय होकर कुल्हाड़ी व सरियों से मारपीट कर हत्या के प्रयास व दुकान में रखे गल्ले से रूपये लूटकर ले जाने के आरोप के दर्ज प्रकरण में राजगढ थाना पुलिस ने रविवार को दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में राजेश कुमार आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला चूरू द्वारा दिये गये आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ अशोक बुटोलिया आरपीएस, इस्लाम खान वृताधिकारी वृत राजगढ के निकटतम सुपरविजन व सुभाष चन्द्र पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना राजगढ के नेतृत्व में रामप्रताप उपनिरीक्षक ने मय टीम के घटना के शामिल नामजद आरोपी मोहम्मद यूनस पुत्र यासीन खाँ व्यापारी मुस्लमान उम्र 40 साल व अब्बास पुत्र यासीन खाँ व्यापारी मुस्लमान उम्र 44 साल निवासीगण वार्ड 31 जामा मस्जिद के पास कस्बा राजगढ पीएस राजगढ (चूरू) को गिरफ्तार किया गया है। तथा गिरफ्तार आरोपियों से घटना में शामिल अन्य लोगों की भूमिका व अन्य आरोपियों की मौजूदगी का पता करने हेतु विस्तृत अनुसंधान जारी है।