Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

हरी लकडियों से भरी दो पिकअप जब्त

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] चूरू की भालेरी पुलिस ने शनिवार रात गश्त के दौरान कार्रवाई करते हुए हरी लकड़ियों से भरी दो पिकअप जब्त की है। आरोपियों के खिलाफ एमवी एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। वहीं हरी लकड़ियों के संबंध में वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।भालेरी थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि शनिवार रात गश्त के दौरान कच्चे रास्ते से सड़क पर चढ़ रही दो गाड़ियों को रुकने का इशारा किया। ड्राइवर के गाड़ी रोकने पर दस्तावेज मांगे गए। दोनों के पास गाड़ी के दस्तावेज नहीं मिले। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हरी लकड़ियों से भरी दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया।पुलिस ने हरी लकड़ियों के संबंध में वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। पुलिस की ओर से सीज की गई दोनों पिकअप गाड़ियों को पुलिस थाना भालेरी लेकर आ गई। कार्रवाई करने वाली टीम में भालेरी थानाधिकारी जगदीश सिंह, कॉन्स्टेबल रोहिताश कुमार व कॉन्स्टेबल विक्रम सिंह शामिल थे।