Posted inआज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, नीमकाथाना

नवलगढ़ सड़क मार्ग पर चलने वाली एक ही नंबर की दो प्राइवेट बसें जप्त

पुलिस की गाड़ी को देखकर बस लेकर भागने लगा ड्राइवर

पुलिस ने बस को 5 किलोमीटर पीछा कर पड़ा

उदयपुरवाटी, पुलिस ने नवलगढ़ रोड़ पर चलने वाली एक ही नंबर की दो प्राइवेट बेसों जप्त किया है। पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल रतनलाल ने बताया कि एक जैसे नंबर प्लेट लगी दो गाड़ियों की सूचना मिली थी। दोनों ही गाड़ियां नवलगढ़ रोड़ पर चलती है। पुलिस को देख कर बस का ड्राइवर बस को भागने लगा। जिसे 5 किलोमीटर पीछा कर बस को पकड़ा गया। दोनों गाड़ियों को मौके पर जाकर देखा तो सूचना सही पाई गई। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को सीज कर थाने में जप्त कर दिया गया है। हेड कांस्टेबल रतनलाल ने कहा कि रविवार को सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि एक ही नंबर प्लेट वाली एक जैसी दो गाड़ियां अलग-अलग स्थान पर खड़ी है। मौके पर जाकर देखा तो सूचना सही पाई गई। दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है। इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने इसकी तस्दीक के लिए बस स्टैंड पर जाकर देखा तो पता चला कि नवलगढ़ रोड़ पर चलने वाली एक बस RJ 23 PB 1957 बस स्टैंड पर खड़ी मिली। वहीं जयपुर रोड़ पर भैंरु घाट के पास एक टायर सर्विस की दुकान पर इसी नंबर की दूसरी बस भी खड़ी मिली। जिसे पुलिस ने टायर सर्विस की दुकान के सामने खड़ी बस को तुरंत सीज कर थाने भेज दिया। इसके पश्चात पुलिस फिर से बस स्टैंड पहुंची, तो वहां खड़ी दूसरी बस का ड्राइवर नंबर प्लेट तोड़कर बस को वहां से भगा ले गया। पुलिस ने लगभग 5 किलोमीटर तक पीछा करके इंद्रपुरा से गिरधरपुरा के रास्ते पर आगे पुलिस की गाड़ी लगाकर बस को रोक कर थाने लेकर आई। पुलिस का कहना है कि दोनों बसों को जप्त कर लिया गया है, इस मामले की पुलिस जांच की जा रही है।