Haryana News : हरियाणा के सिरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे की नाबालिक बहनों से रेप की खबर ने पुरे इलाके में सनसनी फैला दी है। वहीँ घटना को अंजाम देने के बाद युवक फिलहाल फरार है। मिली जानकारी के अनुसार बता दे की पहले बड़ी बहन को युवक ने बुलाया और बाद में उसी ने उसकी छोटी बहन को सुनसान जगह पर बुला लिया। इसके बाद दोनों के साथ युवक और उसके दोस्त ने कार में रेप किया। इस घटना में नाबालिग लड़कियों की चाची भी शामिल है, जो उनके पड़ोस में रहती है।
3 के खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी के लिए बता दे की जब लड़कियों ने अपने घरवालों को बताया तो शिकायत देने पुलिस थाने पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान पर दोनों युवक और उक्त महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी दोनों युवक फरार है और उनका कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। बड़ी बहन (कक्षा 10वीं) और छोटी बहन (कक्षा 9वीं) में पढ़ती है।Haryana News
महिला ने युवकों से कराई थी फ़ोन पर बात
जानकारी के अनुसार, जिले के एक गांव निवासी दोनों सगी नाबालिग बहनों की महिला ने अपने फोन से एक युवक से बात करवाई। जिसके बाद इस पूरी घटना को अंजाम दिया गया था। हैरानी की बात तब थी जब दबाव डालकर छोटी बहन को भी बुला लिया और कार में मौजूद उसके साथी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस पर युवकों ने उन दोनों बहनों को जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता ने पुलिस को क्या बताया
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले पड़ोसन चाची ने उसकी अपने जानकार युवक से बात करवाई। इसके बाद वह युवक उसके संपर्क में आ गया और फोन पर बातें करने लगा। एक दिन उसने उसे बुलाया तो वह छोटी बहन को साथ लेकर गई थी। उस वक्त कार में दूसरा युवक भी था। उन दोनों ने उनके साथ गलत काम किया। उन दोनों बहनों को चुप रहने के लिए जान से मारने की धमकी दी गई। डर की वजह से एक बार दोनों चुप रहीं।Haryana News
सिरसा पुलिस के अनुसार
पुलिस के अनुसार, पीड़िता का आरोप है कि दोनों युवक उनको परेशान करने लगे और लगातार दबाव बनाने लगे। ऐसे में दोनों ने हिम्मत जुटाई और परिजनों को सारी आपबीती सुनाई। वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में विशेष टीमें बना दी है और जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।