Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

11 किलो डोडा पोस्त के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

कच्चे केलों की आड़ में हो रही थी तस्करी, एमपी से ले जा रहे थे पंजाब

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सदर थाना पुलिस ने कच्चे केलों की आड़ में पोस्त की तस्करी करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त किया है। पुलिस ने तस्करों के पास से 11 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने एनएच 52 पर नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की है।सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि शनिवार रात एनएच 52 पर नाकाबंदी कर रखी थी। तभी सामने से आ रहे ट्रक को रुकवाकर उसकी तलाशी ली गई। जिसमें कच्चे केले भरे हुए थे। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर को रोककर पूछताछ की। जिस पर दोनों घबरा गए। उन्होंने बताया कि ट्रक में कच्चे केले भरे हुए हैं। जिनको वह गुजरात से मध्यप्रदेश होते हुए पंजाब ले जा रहे हैं। पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली। जिसमें ट्रक के अंदर 11 किलो डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने फतेहगढ़ पंजाब निवासी सुखविन्द्र सिंह (50) और रूपनगर पंजाब निवासी सुरमुख सिंह (42) को गिरफ्तार किया है।प्राथमिक पूछताछ में तस्करों ने बताया कि उन्होंने मध्य प्रदेश के पास से डोडा पोस्त लिया था। जिसको वह पंजाब लेकर जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर डोडा पोस्त और ट्रक जब्त कर लिया है। मामले की जांच रतननगर पुलिस कर रही है।