Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

40 किलो डोडा पोस्त छीलका जब्त कर दो तस्करों को किया गिरफ्तार

चूरू, [सुभाष प्रजपत ] रतननगर पुलिस ने शुक्रवार देर रात नाकाबंदी के दौरान ने देपालसर चौराहा पर एक दिल्ली नंबर की कार से 40 किलो डोडा पोस्त छीलका जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी डोटा पोस्त छीलका रतनगढ़ के पास से लाए थे और होटलों पर सप्लाई करने वाले थे। रतननगर सी आई जसवीर कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात नाकाबंदी के दौरान देपालसर चौराहा पर चूरू से मेघसर रोड पर सामने से आ रही दिल्ली नंबर की कार को रोककर तलाशी ली, जिसमें कार में 40 किलो डोडा पोस्त छीलका मिला। पुलिस ने डोडा पोस्त छीलका बरामद कर ढाणी रणवा दूधवाखारा निवासी राकेश कुमार जाट (28) और अंकित जाट ( 19 ) को गिरफ्तार कर लिया। रतननगर सीआई जसवीर कुमार ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि रतनगढ़ के पास से डोडा पोस्त लेकर आये थे। वहीं, आगे होटलों पर सप्लाई करने वाले थे। मगर इससे पहले ही शातिर तस्कर रतनगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ गये।

उन्होंने बताया कि शातिर तस्करों ने पुलिस की नाकाबंदी को एक बार तोड़ने का प्रयास किया। मगर पुलिस ने तस्करों को दबोच लिया और कार की डिग्गी से दो कट्टों में 40 किलो डोडा पोस्त छीलका बरामद कर लिया। कार्रवाई करने वाली टीम में सीआई जसवीर कुमार के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल गोपाल सिंह, कॉन्स्टेबल आनन्द, सुशील कुमार, वेदप्रकाश व अनिल कुमार शामिल थे। मामले की जांच दूधवाखारा सीआई अल्का बिश्नोई करेंगी।