Posted inSikar News (सीकर समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार व 20 मोटरसाईकिलें बरामद

थानाधिकारी आलोक कुमार पूनियां के नेतृत्व में कार्रवाई

अजीतगढ़, [ विमल इंदौरिया ] जिले में चोरी किये गए वाहनों से सम्बंधित अपराधियों की धड़पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी वृत नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के सुपरविजन में थोई थानाधिकारी आलोक कुमार पूनियां के नेतृत्व में बलबीर सिंह हैड कांस्टेबल ,विनोद कुमार हैड कांस्टेबल, रामू सैनी कांस्टेबल, अशोक कुमार कांस्टेबल , रामदयाल कांस्टेबल, मुकेश कुमार कांस्टेबल, ताराचंद कांस्टेबल, राकेश कुमार की गठित टीम द्वारा संदिग्ध वाहनों का सत्यापन किया जाकर चोरी किये गए वाहनों की तलाश शुरू की गई । वाहनों के सत्यापन व चोरी किये गये वाहनों की तलाश के दौरान संदिग्ध मोटरसाईकल सहित मिले संदिग्ध ज्ञानचंद मीणा उर्फ डेन्सी पुत्र ओमप्रकाश मीणा निवासी लोहरवाडा पुलिस थाना थोई जिला सीकर व राजेश सामोता उर्फ कालू पुत्र मदनलाल सामोता निवासी ढाणी चेताकावाली तन लोहरवाड़ा पुलिस थाना थोई जिला सीकर को पकड़ कर उक्त दोनों युवकों को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की जाकर प्रकरण में दिनांक 15-04-2022 को उक्त दोनों को गिरफ्तार किया गया तथा मुल्जिमान से अब तक इलाका थाना क्षेत्र से चोरी की गई मोटरसाईकिलो सहित अन्य थाना क्षेत्रों से चोरी की गई अब तक कुल 20 मोटरसाईकिलें बरामद की जा चुकी है। मोटरसाईकिलें बरामद करवाने में हिम्मत सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रींगस की विशेष भूमिका रही है।संदिग्धों की समय समय पर मोबाइल लोकेशन लेने में अंकुर कुमार साइबर सेल सीकर का तकनिकी सहयोग रहा।अन्य चोरी की मोटरसाइकिलों की बरामदगी के प्रयास जारी है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए थोई थानाधिकारी आलोक कुमार पूनियां ने बताया कि दिनांक 03-04- 2022 को परिवादी रविकुमार वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा निवासी वार्ड नं.8 बापू बस्ती जुगलपुरा कांवट पुलिस थाना थोई जिला सीकर ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 03-04-2022 को दोपहर 1.30 बजे के आस पास घर का सामान लेने के लिये कांवट मोटरसाईकल न. RJ 32 एस सी 3101 से बाजार आया था । मोटरसाईकल को सोनू मिश्र की दुकान के सामने खड़ा कर सामान लेने के लिए बाजार चला गया ।करीब आधा घंटे बाद वापस आया तो मोटरसाईकिल नही मिली ।इत्यादि पर प्रकरण संख्या 107/2022 धारा 379 भादस में दर्ज कर प्रकरण में अनुसंधान व तलाश शुरू कर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जाकर गहनता से पूछताछ करने पर 20 मोटरसाईकिलें बरामद की गई।