Posted inCrime News (अपराध समाचार)

Churu News – झुंझुनू में चूरू के बाराती चाचा-भतीजे से मारपीट, नाक टूटी

Uncle and nephew attacked during wedding in Churu, hospitalized injured

चूरू, । रिपोर्ट: सुभाष प्रजापत चूरू जिले के जोड़ी गांव निवासी बजरंगलाल और उनके भतीजे सुनील कुमार पर झुंझुनूं के बुडाणा गांव में बारात के दौरान हमला हो गया।

मामूली कहासुनी के बाद मारपीट

पीड़ित बजरंगलाल (42) ने बताया कि वे बुधवार को गांव पीथीसर से बुडाणा में रिश्तेदारी में बारात में गए थे।

  • उनके साथ भतीजा सुनील कुमार (23) भी था।
  • दुल्हन के घर में बैठने के दौरान गांव के कुछ युवक उनके सिर पर बंधे साफे को लेकर टिप्पणी करने लगे।
  • समझाइश देने पर भी युवक नहीं माने तो बजरंगलाल वहां से उठकर धर्मशाला चले गए

धर्मशाला में भी नहीं छोड़ा पीछा

धर्मशाला में भी युवकों ने उलटी-सीधी हरकतें जारी रखीं

  • जब बजरंगलाल अपनी गाड़ी में बैठने लगे, तब युवकों ने गाली-गलौच और मारपीट शुरू कर दी।
  • उन्हें जमीन पर गिराकर लातों से पीटा गया

भतीजे पर भी हमला

बीच-बचाव करने आए भतीजे सुनील कुमार के साथ भी मारपीट की गई।

  • बजरंगलाल को बेहोशी की हालत में छोड़कर हमलावर फरार हो गए।
  • घायल हालत में सुनील ने उन्हें निजी वाहन से डीबी अस्पताल, चूरू के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया।

चाचा की नाक की हड्डी टूटी

डॉक्टरों ने बताया कि बजरंगलाल की नाक की हड्डी में फ्रैक्चर हुआ है।

  • सुनील को भी चोटें आई हैं, हालांकि हालत स्थिर है।
  • अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना अस्पताल चौकी को भी भेज दी है