Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

ननिहाल में रहने वाले युवक के साथ मामा के बेटे ने ही की मारपीट

चूरू, ननिहाल में रहने वाले युवक के साथ उसी के मामा के बेटे ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर की मारपीट

मारपीट करने वाले आरोपियों ने युवक को अधमरा समझकर सिद्धमुख के पास खेतों में फेका

खेत मालिक ने युवक को राजगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया

सूचना मिलने पर सिद्धमुख पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली

युवक को प्राथमिक उपचार के बाद चूरू के डीबी अस्पताल किया रेफर

बजरंग (20) अपने ननिहाल सहजीपुरा में रहता था