Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरो ने किया लाखों रुपए का सामान चोरी

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत ] शहर में नाइयों के मंदिर के पास एक बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। घटना का पता मंगलवार को उस समय लगा जब परिजन घर की सार-संभाल करने के लिए आए। घटना की सूचना मिलने पर रतनगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और घर के लोगों से घटना की जानकारी ली ।रतनगढ़ थानाधिकारी सुभाष बिजारणिया ने बताया वार्ड 15 में स्थित नाइयों के मंदिर के पास नंदकिशोर चाकलान का मकान है। चाकलान अपने परिवार सहित जयपुर रहते हैं। हाल ही में चालान श्राद्ध पक्ष के दौरान रतनगढ़ आए थे। उसके बाद वापस जयपुर चले गए। अज्ञात चोरों ने गत रात किसी समय घर की छत से अंदर प्रवेश किया। चोरों दो बंद कमरों के ताले तोड़कर सामान बिखेर दिया। मंगलवार को जब परिवार के अन्य सदस्य घर संभालने आये तो कमरों के ताले टूटे हुए मिले। इस पर परिवार के ही पार्षद अरविंद चाकलान को सूचना दी। चालान की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाज रही है। चोरों ने बंद मकान से लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और नकदी की चोरी कर ली। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।