Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

अज्ञात चोरों ने देर रात दिया चोरी की वारदात को अंजाम

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] शहर के वार्ड संख्या 42 में शिवबाड़ी के पास स्थित एक मकान में मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने प्रवेश कर आलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषणों एवं नकदी की चोरी कर ली। घटना के समय मकान मालिक की जाग हो गई, तो चोर मौके से फरार हो गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए तथा पुलिस को भी सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस में लिखित रिपोर्ट भी दी है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड संख्या 42 निवासी इदू गौरी व उसकी पत्नी शहीदा बाहर के कमरे में तथा पुत्रवधु घर में बने कमरे में सो रही थी। देर रात अज्ञात चोर ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया तथा घर के एक अन्य कमरे की आलमारी का ताला तोड़कर सोने का हार व चैन, कान के झुमने व बालियां, पायजेब सहित 12 हजार 600 रुपए नकदी की चोरी कर ली। शोर होने पर मकान मालिक इदू की जाग हो गई, जिस पर उसने चोर को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन वह दीवार फांदकर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा पार्षद पुरूषोत्तम इंदौरिया की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली।