Posted inCrime News (अपराध समाचार), Sikar News (सीकर समाचार)

शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार, दो मोटरसाइकिल जब्त

कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

फतेहपुर,( बाबूलाल सैनी) कोतवाली पुलिस को लगी बड़ी कामयाबी शातिर मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार दो चोरी की मोटरसाइकिल भी की बरामद। 3 फरवरी को कोतवाली थाने में विकास कुमार पुत्र बनवारी लाल जाट निवासी सोवा का बास ने पुलिस थाने में रिपोर्ट पेश की जिसमें बताया कि 2 फरवरी को मेरी मोटरसाइकिल बावड़ी गेट पिनारा मार्केट के सामने खड़ी थी कुछ देर बाद देखा तो मेरी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं मिली तथा मेने कोतवाली पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया । बढ़ती हुई चोरियों के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ कुंवर राष्ट्रदीप द्वारा डीवाईएसपी राजेश कुमार विद्यार्थी के निर्देशन में टीम का गठन किया गया जिसका जिम्मा शहर कोतवाल उदय सिंह यादव को सौंपा गया । शहर कोतवाल उदय सिंह यादव ने बेहतरीन टीम गठित कर तलाशी अभियान शुरू किया जिस पर 12 फरवरी को मुखबिर की इत्तला पर चूरू बस स्टैंड से शातिर मोटरसाइकिल चोर धर्मेंद्र पुत्र नंदलाल मेघवाल निवासी रोरु पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ सीकर को गिरफ्तार किया गया है ।आरोपी के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। शहर कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म का है जिसके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल जब्त की गई है। जिसमें से एक मोटरसाइकिल बावड़ी गेट बस स्टैंड फतेहपुर तथा दूसरी मोटरसाइकिल सीकर की है । कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि अनुसंधान जारी है आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है और मोटरसाइकिल की वारदातें खुलने की संभावना  है।