Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – कुंड में मां व उसके 3 बच्चों के शव मिलने के मामले में आया नया मोड़

मृतका के पीहर पक्ष ने लगाया है हत्या का आरोप

भाई श्यामलाल की रिपोर्ट पर हुआ थाने में मामला दर्ज

पति, सास व ससुर पर परेशान करने का लगाया आरोप

हत्या कर शवों को कुंड में डालने का भी लगाया आरोप

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तहसील के गांव मैणासर में 32 वर्षीय विवाहिता का उसके तीन बच्चों के साथ कुंड में शव मिलने के प्रकरण में नया मोड़ आया है। मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने ससुरालपक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए रतनगढ़ पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद चारों शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा। मामले के अनुसार रतनगढ़ तहसील के गांव मैणासर की 32 वर्षीय मंजू मेघवाल, उसकी 10 वर्षीय बेटी आरती, सात वर्षीय सुलोचना एवं चार वर्षीय बेटे विकास का शव खेत में बनी कुंड में मिला। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा पुलिस को सूचना दी, जिस पर डीवाईएसपी सतपालसिंह एवं सीआई सुभाष बिजारणियां मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि 30 अगस्त को ही विवाहिता का पति पेमाराम मेघवाल विदेश गया था। प्रकरण में मृतका के भाई श्यामलाल मेघवाल ने हत्या का आरोप लगाते हुए रतनगढ़ पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। भाई ने पुलिस को दी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि उसकी बहिन की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व हुई थी। पति, सास व ससुर बहिन को प्रताड़ित करते थे तथा कई बार समझाइश भी की गई। ससुराल पक्ष के लोगों ने हत्या कर शव को कुंड में डाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है तथा लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द की जाएगी।