Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – दो बच्चों की मां के साथ हुआ युवक को इश्क़…. ये इश्क़ नहीं आसां इतना समझ लीजिये

दो बच्चों की मां के साथ हुआ शेखावाटी के युवक को ईश्क

करीब तीन साल से रह रहे हैं दोनों लिव इन रिलेशनशीप में, विवाहिता के चरित्र पर हुई शंका और किया चाकू से वार

घायल हालत में विवाहिता को लेकर आए जिला अस्पताल, सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने ली घटना की जानकारी

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] लिव इन रिलेशनशीप में रहने वाले एक युवक ने विवाहिता के चरित्र पर शंका की तथा उस पर चाकू से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। घायल हालत में उसे जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर उसका उपचार किया गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। मामले के अनुसार रतनगढ़ के रहने वाले एक युवक का करीब तीन वर्ष पूर्व दो बच्चों की मां पर दिल आ गया और ईश्क में अंधा हुआ युवक विवाहिता को अपने घर ले आया तथा लिव इन रिलेशनशीप में रहने लग गए। विवाहिता भी अपनी दो पुत्रियों को छोड़कर युवक के साथ आ गई। विवाहिता का पीहर छापर है तथा ससुराल पड़िहारा में है। दोनों खुशी-खुशी जीवन यापन कर रहे थे। लेकिन इस दौरान युवक को विवाहिता के चाल-चलन पर शंका हो गई और उसके चरित्र पर सवाल उठाते हुए चाकू से वार कर दिया, जिससे विवाहिता के पैर में चोट आई। परिजन विवाहिता को जिला अस्पताल लेकर आए, जहां पर उसका उपचार किया गया। सूचना पर रतनगढ़ पुलिस भी अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। पुलिस ने युवक को धारा 151 में गिरफ्तार कर लिया है।