Posted inSikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – एसीबी ने किया सीकर में डबल धमाका : जिले में एक दिन में एसीबी द्वारा दो ट्रैप की कार्रवाई

नीमकाथाना पंचायत समिति में जयपुर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए प्रोग्रामर अब्दुल खलील कुरैशी को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया

हरदास का बास पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर एवं लिपिक को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

आवास व अन्य स्थानों पर तलाशी की जा रही है

सीकर, अजीतगढ़, [विमल इंदौरिया] सीकर जिले में एक दिन में एसीबी द्वारा दो ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। नीमकाथाना पंचायत समिति में जयपुर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए प्रोग्रामर अब्दुल खलील कुरैशी को 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ई-मित्र संचालक की शिकायत पर ट्रैप की कार्रवाई की गई। वही दूसरी एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर स्पेशल यूनिट जयपुर इकाई द्वारा अजीतगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गांव हरदास का बास के पंजाब नेशनल बैंक मे कार्रवाई करते हुए ब्रांच मैनेजर विजय सिंह मीणा व लिपिक मयंक गौड को परिवादी से ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट द्बितिय जयपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत की गई थी की उसने मुद्रा लोन के खातों को बंद करने के बाद एनओसी जारी करने की एवज में हरदास का बास पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर विजय सिंह मीणा एवं लिपिक मयंक गौड ने प्रति खाता ₹10000 के हिसाब से ₹20000 की रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहे हैं जिस कारण उच्च अधिकारियों के निर्देश पर एसीबी स्पेशल यूनिट द्वितीय जयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया जाकर बुधवार को पुलिस निरीक्षक सुभाष मील एवं शिवराज सिंह एवं उनकी टीम द्वारा बुधवार को हरदास का बास के पी एन बी बैंक में ट्रेप की कार्रवाई करके ब्रांच मैनेजर विजय सिंह मीणा निवासी वार्ड नंबर 5 लक्ष्मी नगर कोटपूतली हाल ब्रांच मैनेजर पीएनबी हरदास का बास एवं मयंक गौड वार्ड नंबर 21 संजय कॉलोनी रावतसर हनुमानगढ़ को ₹5000 रुपया रंगे हाथों लेते गिरफ्तार किया। राठौड ने बताया कि दोनों के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाश शुरू कर दी है।