Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – ACB की कार्रवाई : रिश्वत लेते हुए थाने का हैड कांस्टेबल रंगे हाथ गिरफ्तार

5 हजार की रिश्वत लेते हुए चूरू एसीबी टीम ने किया गिरफ्तार, परिवादी द्वारा दर्ज मामले में चालान पेश करने की एवज में मांगी थी रिश्वत

हैड कांस्टेबल धनपतसिंह है बीरमसर स्थित पुलिस चोकी में कार्यरत, रिश्वत के रूप में 13 हजार रुपए की हैड कांस्टेबल ने की थी डिमांड

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] चूरू एसीबी टीम ने डीएसपी शब्बीर खान के नेतृत्व में मंगलवार को रतनगढ में कार्यवाही करते हुए एक हैड कांस्टेबल को पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले के अनुसार रतनगढ़ पुलिस थाना के हैड कांस्टेबल धनपतसिंह के पास बीरमसर चौकी का प्रभार है। हैड कांस्टेबल ने पुलिस थाने में दर्ज एक मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने और चालान पेश करने की एवज में परिवादी से 15 हजार रूपये की मांग की थी, जिसकी परिवादी ने एसीबी को शिकायत की। शिकायत मिलने के बाद उसका सत्यापन करवाया गया, तो शिकायत सही पाई गई। मंगलवार को एसीबी टीम ने जाल बिछाकर आरोपी हैड कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी शब्बीर खान ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके द्वारा पुलिस थाने में दर्ज करवाये गये मुकदमे में आरोपीगण के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर चालान पेश करने की एवज में अनुसंधान अधिकारी धनपत सिंह ने 15 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है। जिस पर एसीबी टीम ने शिकायत पर उक्त कार्यवाही की। आरोपी हैड कांस्टेबल ने परिवादी से 13 हजार रुपये की रिश्वत राशि प्राप्त की, जिसमें से उसने 5 हजार रूपये खुद केे पास बतौर रिश्वत रखकर बाकी 8 हजार रुपये वापिस परिवादी को लौटा दिये। एसीबी टीम ने 5 हजार रिश्वत राशि के साथ हैड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया। समाचार लिखे जाने तक टीम की कार्यवाही जारी थी।