Video News – 55 वर्षीय महिला के साथ घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप

न्यायालय के माध्यम से हुआ थाने में मामला दर्ज, मालासर निवासी सुमन कंवर ने लगाया आरोप

गांव के ही भरतसिंह पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच को किया शुरू

रतनगढ़, [ सुभाष प्रजापत ] अपनी सास के पास बैठी 55 वर्षीय महिला के साथ मारपीट एवं गाली गलौज करने का मुकदमा न्यायालय के माध्यम से पुलिस थाना में दर्ज हुआ है। पुलिस ने न्यायालय से प्राप्त इश्तगासे के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मालासर निवासी 55 वर्षीय सुमन कंवर द्वारा दायर इश्तगासे में उल्लेख किया गया है कि वह अपनी सास के पास बैठी थी, इसी दौरान गांव का भरतसिंह 24 फरवरी को उसके घर आया तथा महिला को गालियां निकालते हुए मारपीट करने लगा। शोर सुनकर पति कल्याणसिंह व ननद पुष्पा कंवर मौके पर पहुंची तथा बीचबचाव कर महिला को छुड़ाया। गांव में पंचायती भी हुई, लेकिन भरतसिंह ने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया। महिला ने बताया कि थाने में मामला दर्ज होने के बाद अब आरोपी उन्हें धमकियां दे रहे हैं। न्याय की मांग करते हुए महिला एवं उसके पति ने पुलिस अधीक्षक के नाम गुरुवार को ज्ञापन भी प्रेषित किया है।