Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – लोगों के घरों के बाद अब बारी भगवान के घर की, विघ्नहर्ता के मंदिर को भी नहीं बख्शा चोरों ने

घरों में हो रही चोरी की वारदातों से भी नहीं उबरे कि अब भगवान के घर को भी चोरो ने बनाया निशाना

विघ्नहर्ता के मंदिर को भी नहीं छोड़ा चोरों ने

मंदिर में रखे छत्र सहित सामान की हुई चोरी, करीब दो किलो चांदी के सामान की हुई चोरी

घटना के बाद मंदिर में लगी लोगों की भीड़, रतनगढ़ तहसील के कस्बा पड़िहारा की है घटना

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं में पहले आम लोगो के घर सुरक्षित नहीं थे अब भगवान के घर भी सुरक्षित नहीं है। चोरों का हौसला इस प्रकार हावी हो चला है कि अब उन्होंने भगवान् के घर को भी निशाना बना डाला। गुरुवार की रात किसी समय अज्ञात चोरों ने विध्नहर्ता के मंदिर के ताले तोड़कर लाखों रुपए के चांदी के छत्र सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। घटना का पता चलने पर लोगों में सनसनी फैल गई तथा पुलिस को सूचना दी। मामले के अनुसार रतनगढ़ तहसील के कस्बा पड़िहारा में राजलदेसर सड़क मार्ग पर सेवगों के मोहल्ले में गणेश मंदिर है। पुजारी मेघराज सेवग गुरुवार की रात पूजा-अर्चना कर मंदिर के पट को बंद कर अपने घर चले गए। शुक्रवार की सुबह जब वापिस लौटे तो मंदिर का ताला टूटा हुआ मिला। जब अंदर जाकर देखा, तो भक्तों द्वारा चढ़ाए गए चांदी के छत्र सहित अन्य सामान की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। जैसे ही यह सूचना आसपास के लोगों को मिली, तो सनसनी फैल गई तथा घटना से पुलिस को अवगत करवाया। सूचना पर एएसआई हरफूलसिंह मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस ने टोल प्लाजा सहित अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी फुटैज खंगाले। एएसआई हरफूलसिंह ने बताया कि चोरों ने मंदिर में चढ़ाए गए 54 चांदी के छत्र, मंदिर में चढ़ावे में आई राशि, लाउड स्पीकर की मशीन सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। घटना में करीब डेढ़ लाख रुपए के सामान की चोरी हुई है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।