Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – नीट यूजी परीक्षा में धांधली का आरोप, सीबीआई जांच करवाने की उठी मांग

चूरू में एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने नीट यूजी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए सोमवार को कलक्टे्रट में विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताआं ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमे परीक्षा की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की गई। एबीवीपी के जिला संयोजक लक्ष्मण प्रजापत ने बताया कि चार जून को नीट यूजी का रिजल्ट जारी हुआ है। जिसमें 67 स्टूडेंट को आल इंडिया रैंक प्रथम आयी। यह चर्चा भी सामने आयी है कि टाॅप करने वाले स्टूडेंट में से छह स्टूडेंट हरियाणा झज्जर के एक ही सेंटर के है। जो की परीक्षा के संदेह के घेरे में डालती है। परीक्षा देने वाले स्टूडेंट व उनके परिजनों ने परीक्षा की जांच करवाने की मांग की है। क्योंकि इस परीक्षा में 23 लाख स्टूडेंट ने भाग लिया है। वह उनके भविष्य का सवाल है। गत दिनों से एनआईए द्वारा आयोजित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में से कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जो परीक्षा को और अधिक संदेह के घेरे में डालती है। इतने स्टूडेंटों की एक साथ आल इंडिया रैंक प्रथम आना व एक ही सेंटर के छह स्टूडेंट के आल इंडिया रैंक प्रथम आना अंसम्भव है। जो की पेपर लीक की वजह से ही संभव है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परीषद इस परीक्षा की जांच सीबीआई से करवाने की मांग करता है। वहीं दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई व स्टूडेंट के साथ न्याय की मांग करता है। शेखावाटी लाइव के लिए चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट