Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – मकान के किराए के बदले मांगी विवाहिता से अस्मत

मकान मालिक ने विवाहिता के साथ की अश्लील हरकतें

घटना को लेकर विवाहिता ने करवाया थाने में मामला दर्ज

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] एक मकान मालिक ने अपने मकान के किराए के बदले 24 वर्षीय विवाहिता से उसकी अस्मत मांग ली। घटना को लेकर विवाहिता ने राजलदेसर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। मामला राजलदेसर कस्बे के वार्ड संख्या 16 में मालासी बास का है। पुलिस ने बताया कि विवाहिता द्वारा दी गई रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि वह मूलतः बीकानेर की रहने वाली है। वर्तमान में वह राजलदेसर के वार्ड 16 के मालासी बास में बतौर किराएदार रह रही है। उसका पति ट्रक ड्राइवर है, जो रोजी रोटी के लिए उत्तरप्रदेश गया हुआ है। इस दौरान मकान मालिक आया तथा दिन में घर पर भोज का कार्यक्रम रखा। भोजन का कार्यक्रम खत्म होने के बाद मकान मालिक ने विवाहिता को अपने पास बुलाकर कहा कि चलों मकान के किराए का हिसाब कर लेते हैं, जिस पर विवाहिता उसके पास गई, तो उसने कहा कि किराया तो, तुम अपने जिस्म से भी चुका सकती हो और किसी को पता भी नहीं चलेगा। इतना कहकर मकान मालिक ने विवाहिता से अश्लील हरकतें की तथा जबरन पकड़ लिया। विवाहिता ने छुड़ाने का प्रयास किया, तो वह नीचे गिर गई। घटना के बाद विवाहिता ने पड़ोस में रहने वाले पति के दोस्त को बुलाया और आपबीती बताई। घटना से नाराज मकान मालिक अब विवाहिता पर कमरे में घुसकर 47 हजार रुपए नकद व एक मोबाइल फोन ले जाने का आरोप लगा रहा है। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच रतनगढ़ डीवाईएसपी सतपालसिंह कर रहे हैं।