Posted inSikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

video News – अजीब चोर : अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर इको गाड़ी लेकर हुए फरार

घर के सामने खड़ी सुजुकी मारुति की इको गाड़ी चोरी कर हुए रफूचक्कर

पलसाना, [राकेश कुमावत ] चोरी की वारदातों की खबरे तो आपने खूब सुनी होगी आज हम आपको एक ऐसी चोरी की वारदात के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने चोरी तो की परन्तु बदले में कुछ छोड़ कर भी गए है। जी हां ये अजीब चोर है जो आते तो मोटर साइकिल लेकर है और उसे वही छोड़कर गाड़ी लेकर रफूचक्कर हो जाते है। पलसाना कस्बे के पुराना बाजार में घर के सामने खड़ी सुजुकी मारुति की इको गाड़ी चोरी हो गई । चोरी का पता चलने पर काफी संख्या में आसपास लोग एकत्रित हो गए। जानकारी के अनुसार पलसाना निवासी गोविंद पटवारी की गाड़ी घर के बाहर रोज की तरह खड़ी थी देर रात 2बजे के लगभग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए अज्ञात चोर उसे चुरा ले गए और अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर गाड़ी लेकर फरार हो गए। चोरी की सूचना पाकर रानोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मोटरसाइकिल को थाने ले गई व चोरी हुई गाड़ी का सुराग लगाने में जुट गई। वही इस सम्भावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता कि यह मोटर साइकिल भी चोरी की हो लेकिन यह पुलिस जाँच का विषय है।