Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News -बड़ी खबर :32 साल की महिला व उसकी 10 साल की बेटी से जबरदस्ती के प्रयास का मामला

पिडिता ने एसपी दफ्तर पहुंच कर लगाई सुरक्षा की गुहार

चुरू जिले के तारानगर क्षेत्र की ढाणी ढाणी का है मामला

चूरू, ( सुभाष प्रजापत )चूरू जिले के तारानगर क्षैत्र की ढाणी में घुसकर 32 साल की महिला व उनकी 10 साल की बेटी के साथ जबरदस्ती का प्रयास व मारपीट के आरोप का मामला सामने आया है। तारानगर पुलिस ने पिडिता की सुनवाई नहीं की तो उस ने अपनी बेटी के साथ बुधवार को चूरू एसपी ऑफिस पहुंची व न्याय के लिए एसपी दिगंत आनंद से गुहार लगाई। 32 वर्षिय महिला ने बताया है की बिती रात को वह परिवार सहित ढाणी में थी। पंकज स्वामी, राजेश स्वामी, मुकेश सैनी, शराब के नसें में उस की ढाणी में घुस गए जिन्होंने गालीया निकालते हुए उस के पति से मारपीट सुरू कर दी ‌। मारपीट के बिच उस का पति किसी तरह वहां से जान बचाकर भाग गया उस के बाद आरोपियों ने महिला को गला पकड़ते हुए जान से मारने की धमकी दी व जबरदस्ती का प्रयास करने लगे। इस बिच उस की 10 साल की बेटी वहां पहुंच गई उन्होंने बच्ची के साथ में भी दरिंदगी करते हुए गन्दी हरकते की। जब उस ने बेटी को छुड़ाया तो आरोपी ने महिला को निचे पटक लिया व जबरदस्ती का प्रयास किया। इस के बाद आरोपियों ने बंदूक दिखाते हुए धमकी दी की जमीन हमारे नाम नहीं की तो सब को जान से खत्म कर देगें। महिला ने बताया कि आरोपी लोग उस के खेत की जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहते हैं।