Posted inSikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News -बड़ी खबर : गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड – पुलिस की गिरफ्त में शूटर्स

चार शूटर्स सहित पांच गिरफ्तार

सीकर, इस वक्त की सीकर से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जिसमें कल हुए गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्याकांड में शामिल चार शूटर्स के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजस्थान पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 2 बदमाशों का हरियाणा के बॉर्डर के नजदीक डाबला से पकड़ा गया वही तीन की गिरफ्तारी झुंझुनू के पौंख गांव से हुई है। पकड़े गए शूटर्स में से दो मनीष जाट व विक्रम गुर्जर सीकर के रहने वाले हैं। वहीं सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल व नवीन मेघवाल भिवानी हरियाणा के हैं। पुलिस को इनके पास से भारी मात्रा में हथियार व चोरी की क्रेटा गाड़ी भी बरामद हुई है। आज दोपहर को सीकर में पुलिस के द्वारा सारे मामले का खुलासा किया जाने की संभावना है। इसके लिए एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा और डीआईजी अजयपाल लांबा को सीकर भेजा गया है। वही आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस मामले में सोशल मीडिया पर ट्वीट करके आरोपियों के पकड़े जाने की जानकारी दी है और लिखा है कि जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा। उधर कल से सीकर मैं राजू ठेहट के समर्थकों का प्रदर्शन करते हुए धरना जारी था। जिसके चलते पुलिस पर दोहरा दबाव था एक तरफ तो आरोपियों को गिरफ्तार करें और दूसरी तरफ सीकर में शांति व्यवस्था को सुनिश्चित करें। वही राजस्थान पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल गैंगस्टर राजू ठेहट को सीकर के पिपराली रोड पर शूटर्स ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमें नागौर जिले के दूसरे व्यक्ति ताराचंद कड़वासरा की भी मौत हो गई थी।