Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी)

Video News – बड़ी खबर- 20 लाख रुपए का अवैध डोडा पोस्त चूरा जप्त, दो गिरफ्तार

रतननगर पुलिस ने नेशनल हाईवे-52 पर उंटवालिया चौराहे पर नाकाबंदी में 20 लाख रुपए का अवैध डोडा पोस्त चूरा जब्त किया

मामले में गगनदीप सिंह निवासी लांबा रतिया फतेहाबाद (हरियाणा) और बलविन्द्र सिंह निवासी फतेहाबाद (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया है

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] चूरू की रतननगर पुलिस ने नेशनल हाईवे-52 पर उंटवालिया चौराहे पर नाकाबंदी में 20 लाख रुपए का अवैध डोडा पोस्त चूरा जब्त किया है। तस्कर ट्रक में केलों के नीचे छिपाकर डोडा पोस्त चूरा ले जा रहे थे। पुलिस ने 2 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में नशे की खेप मध्यप्रदेश से हरियाणा ले जाना बताया है। रतननगर थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार राणा ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक ड्राइवर को संदेह के आधार पर रोका गया। पूछने पर ड्राइवर ने ट्रक में केले भरे होना बताया। तलाशी लेने पर केले के नीचे छिपाया 4 क्विंटल 25 किलो डोडा पोस्त चूरा बरामद किया गया। मामले में गगनदीप सिंह निवासी लांबा रतिया फतेहाबाद (हरियाणा) और बलविन्द्र सिंह निवासी फतेहाबाद (हरियाणा) को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल हरीदान, कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार, कपिल, आनन्द, मुनेश, ओमप्रकाश और बनवारी टीम में शामिल रहे। पुलिस टीम को एसपी सम्मानित करेंगे।