Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – चूरू से मिल रही है बिसाउ के व्यक्ति को लेकर बड़ी खबर

खेमका शक्ति मन्दिर के पास कबाड़खाने में मिला एक व्यक्ति की शव

प्रथमदृष्टया आत्महत्या का बताया जा रहा है मामला

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] खेमका शक्ति मन्दिर के पास एक कबाड़ खाने में एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला है। मृतक मुरारीलाल बिसाउ का रहने वाला है। पुलिस की सूचना के अनुसार खेमका शक्ति मन्दिर के पास एक कबाड़खाने में मुरारीलाल कबाड़ का काम करता हैं। जो बिसाउ से रोजाना अपडाउन करता है। आज वह सुबह 8 बजे के बाद अपने कबाड़खाने में आया। मुरारीलाल ने एक पन्ने पर मैं कर्ज से परेशान लिखकर पेट्रोल से खुद को आग लगाली। जब पड़ौस में रहने वालों को कबाड़खाना से धुवां दिखाई दिया तो उन्होने मुरारीलाल को आवाज दी लेकिन कोई जवाब नही आया। फिर मन्दिर के आसपास वालों ने मुख्य दरवाजे को किसी तरह खोला और अन्दर गये तो देखा की एक कमरे से धुवां निकल रहा है। बाद में लोगों ने पुलिस थाने में सूचना दी। सूचना मिलते ही सिटी सीओ राजेन्द्र बुरड़क व कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कमरें के अन्दर जाकर देखा तो मुरारीलाल जला हुआ मृत अवस्था में पड़ा था। प्रथमदृष्टया ये मामला आत्महत्या लग रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।