Posted inChuru News (चुरू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – महिलाओ के गले को “बे-चैन” करने से जुडी मिल रही है बड़ी खबर

रोडवेज बस में सवार महिलाओं के गले से तोड़ी सोने की चैन

4 महिलाओं की एक साथ टूटी चैन के बाद लगी लोगों की भीड़

रतनगढ़ (सुभाष प्रजापत ) रतनगढ़ में बढ़ती चैन स्नेचिंग की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही। सोमवार की शाम रोडवेज में सवार चार महिलाओं के गले से सोने की टूट गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई तथा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो महिलाओं को संदिग्ध मानते हुए पुलिस थाना लेकर आई है, जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। मिली जानकारी के अनुसार रतनगढ़ निवासी 40 वर्षीय निशा पत्नी संदीप सराफ, रतलाम निवासी 50 वर्षीय रसीदा बानो पत्नी मोहम्मद साबिर, सीकर के कस्बा धौंद निवासी 36 वर्षीय ममता पत्नी बबलू धोबी एवं फतेहपुर निवासी 35 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी दीपक सोनी शहर से जयपुर जाने वाली रोडवेज बस में बस स्टैंड से सवार हुई थी। बस में भीड़ अधिक थी। इस दौरान अज्ञात ने मौका पाकर महिलाओं के गले में पहने हुए सोने के हार व चैन तोड़ लिया। निशा ने जब अपना गला संभाला, तो उसकी चैन नदारद मिली, जिस पर उसने शोर मचाया। इस दौरान बस में सवार अन्य महिला यात्रियों ने भी अपने-अपने गले को संभाला, तो रसीदा के गले से हार, लक्ष्मी व ममता के गले से चैन नदारद मिली। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई तथा दो संदिग्ध महिलाओं को पकड़ लिया। सूचना पर सब इंसपेक्टर देवी सहाय मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट दी है। पुलिस हरियाणा निवासी रिया मेघवाल एवं सुनिता बावरी को पुलिस थाना लेकर आई है, जिनसे पूछताछ जारी है। हालांकि इनके पास किसी भी प्रकार का सामान नहीं मिला है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इन महिलाओं के साथ चार-पांच अन्य लोग भी थे, जो मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस सक्रिय दिखाई दी तथा बस स्टैंड सहित आसपास में लगे सीसीटीवी फुटैज भी खंगाले, लेकिन समाचार लिखे जाने तक प्रकरण में पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। उल्लेखनीय रहे कि बस स्टैंड पर चैन स्नेचिंग एवं जेब से रुपए पार करने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है तथा पुलिस को इन घटनाओं में अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। वहीं बस स्टैंड पर श्रीतालवाले बालाजी मंदिर को छोड़कर अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब है, जिसके कारण इस तरह की वारदातों में लिप्त लोग पुलिस गिरफ्त से दूर है।