Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – ऊंट तस्करी को लेकर सामने आ रही है बड़ी खबर

पुलिस ने पकड़ा 14 ऊंटों से भरा ट्रक, चालक व खलासी गिरफ्तार

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] पुलिस ने ऊंटों की तस्करी कर रहे एक ट्रक को गो रक्षक दल के सहयोग से पकड़ा है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक व खलासी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले के अनुसार हनुमानगढ़ जिले से एक ट्रक में 14 ऊंट भरकर हरियाणा निवासी 34 वर्षीय चालक समुन एवं 42 वर्षीय खलासी अंसार यूपी के बूचड़खाने की तरफ जा रहे थे। गो रक्षक दल को ऊंटों की तस्करी की सूचना मिली, तो पुलिस मेगा हाइवे पर हुडेरा फांटा के पास पहुंची तथा ताक को रोककर तलाशी ली, तो उसमें ऊंट मिले। जब परमिट की जानकारी ली, तो इनके पास कोई कागजात नहीं मिले, जिस पर पुलिस दोनों को ट्रक सहित थाने लेकर आ गई तथा कार्रवाई शुरू कर दी। शेखावाटी लाइव के लिए रतनगढ़ से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट