Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – 27 वर्षीय युवती से जुड़ी मिल रही है इस वक्त बड़ी खबर

तीन युवक एक 27 वर्षीय युवती को घर से उठाकर ले गए गुरुग्राम

सामूहिक दुष्कर्म के बाद देह व्यापार करवाया

युवती को करवाया गया चूरू के एक अस्पताल में भर्ती

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] तीन युवक एक 27 वर्षीय युवती को उसके घर से उठाकर गुरुग्राम के एक होटल में ले गए। वहां उसके साथ गैंगरेप किया गया। इसके बाद युवती से देह व्यापार कराया गया। इस दौरान उसे बेहोशी का इंजेक्शन देकर पहले होटल में और बाद में एक गांव में रखा गया। इसके चलते युवती की हालत इतनी खराब हो गई कि उसका हिमोग्लोबिन का स्तर महज 1.0 पर पहुंच गया। युवती को सोमवार देर शाम चूरू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता के लगातार ब्लीडिंग होने के कारण अभी तक उसका मेडिकल तक नहीं हो पाया है। मामला नागौर जिले के लाडनूं थाना इलाके का है।अस्पताल में भर्ती पीड़िता के परिजनों ने बताया की वह नागौर जिले के लाडनूं थाना इलाके में स्थित अपने ननिहाल में रहती है। अप्रैल महीने में उसे सूरतगढ़ निवासी रोहिताश स्वामी, कमली और हरियाणा के जमाल गांव का करणा घर से सोते हुए को उठाकर गाड़ी में डालकर हरियाणा के गुरुग्राम ले गए। वहां उसे एक होटल में रखा गया। पहले आरोपी रोहिताश और करणा ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।युवती को बंधक बनाकर बेहोशी के लिए नशे के इंजेक्शन लगाए जाते और बार-बार रेप किया जाता। बाद में आरोपी अन्य लोगों से भी रुपए लेकर उसका रेप करवाने लगे। पीड़िता को एक महीने गुडगांव में रखने के बाद उसे सूरतगढ़ के एटा ले जाया गया। वहां भी उसे नशे का इंजेक्शन लगाकर एक कमरे में बंद करके रखा जाता। यहां भी लोगों से रुपए लेकर रोहिताश, कमली और करणा उसके साथ दुष्कर्म करवाते। यह सिलसिला 4 महीनों तक चलता रहा। एक दिन मौका पाकर पीड़िता ने चार्जिंग में लगे रोहिताश के मोबाइल से अपने पापा को फोन किया और आपबीती बताई।परिजन 27 सितंबर को लाडनूं पुलिस की मदद से पीड़िता को वहां से छुड़ाकर अपने साथ लेकर आए। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि आरोपी उससे जबरन देह व्यापार कराते। उसे धमकी दी गई कि अगर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई तो उसके परिवार को जान से मरवा देंगे। लाडनूं महिला थाना पुलिस ने 29 सितंबर 2022 को पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। मामले की जांच डीडवाना के डीएसपी गोमाराम कर रहे हैं। परिजनों ने बताया कि पिछले 10 दिनों से युवती के ब्लीडिंग हो रही है। इसलिए उसे अब चूरू के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता चूरू के सदर थाना इलाके के एक गांव की रहने वाली है और लाडनूं में ननिहाल में रहती थी।