Posted inSikar News (सीकर समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – बड़ी खबर : खाली पड़े प्लाट में मिला डेढ से 2 वर्ष पुराना नर कंकाल

खाली प्लॉट में नर कंकाल मिलने से इलाके में फैली सनसनी

करीब डेढ़ से 2 वर्ष पुराना बताया जा रहा हैं यह कंकाल

दांता कस्बे में चारणवास रोड़ पर स्थित एक खाली प्लॉट में बने खुले होद में मिला कंकाल

सीकर, [ प्रदीप सैनी ] सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना इलाके के दांता कस्बे में चारणवास रोड़ पर स्थित एक खाली प्लॉट में बने खुले होद में कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर दांतारामगढ़ थानाधिकारी मदनलाल कड़वासरा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। एसएचओ मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि दांता में स्थित चारणवास रोड़ पर व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी थी कि यहां पर खुले होद में नर कंकाल पड़ा हैं। मौके पर आकर देखा तो खुले होद में नर कंकाल की हड्डियां पड़ी मिली। एसएचओ मदनलाल कड़वासरा ने बताया कि प्लास्टिक के बोरे में डालकर शव को फेंका गया लगता है और करीब डेढ़ से 2 वर्ष पुराना यह कंकाल बताया जा रहा हैं। पुलिस ने कंकाल के अवशेषों को अपने कब्जे में लेकर दांता सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों की टीम द्वारा नर कंकाल का पोस्टमार्टम किया जा रहा हैं। फिलहाल यह सब नहीं कहा जा सकता कि यह कंकाल महिला का है या पुरुष का। यह तो जांच करने पर ही सामने आएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही हैं।