Posted inChuru News (चुरू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi, विशेष

Video News – ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली लड़की से जुडी बड़ी खबर निकल कर आ रही है सामने

जिला मुख्यालय पर स्थित होटल सनसिटी से जुड़ा है मामला

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] जिला मुख्यालय पर स्थित होटल सनसिटी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां ब्यूटी पार्लर में एक लड़की का शव मिला । 24 साल की इस लड़की का शव पार्लर में लटका हुआ था। बेटी का शव लटकता हुआ देखकर परिजनों और होटलकर्मियों के होश फाख्ता हो गए। यह लड़की यहां ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। परिजनों ने लड़की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार लड़की का नाम बुलबुल है। वह होटल सनसिटी में स्थित ब्यूटी पार्लर में काम करती है। बुलबुल चूरू मुख्यालय के वार्ड नंबर 27 की रहने वाली थी। शनिवार को वह देर शाम तक घर नहीं पहुंची। इस पर उसके परिजनों को चिंता हुई।काफी प्रयासों के बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया। काफी देर इंतजार के बाद भी जब बुलबुल घर पर नहीं पहुंची परिजन होटल चले गए।वहां उन्होंने ब्यूटी पार्लर में जाकर देखा तो बुलबुल का शव फंदे पर लटका हुआ था। बदहवाश परिजनों ने हल्ला मचाया तो होटलकर्मी वहां पहुंचे। हालात देखकर उनके भी होश उड़ गए। बाद में तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई‌। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची‌। उसने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव को फंदे से उतरवाया और डेडराज भरतीया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई‌। परिजनों ने बुलबल की हत्या की आशंका जताई है।बुलबुल अविवाहित थी। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि बुलबुल ने सुसाइड किया गया है फिर उसकी हत्या की गई है‌। परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या कर शव लटकाया गया है।परिजनों ने मांग की है कि आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और मेडिकल बोर्ड से बुलबुल के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाए ।उन्होंने अपनी मांगों को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। चूरू से शेखावाटी लाइव के लिए सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट