Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – एमबीबीएस के स्टूडेंट के जान देने से जुडी मिल रही बड़ी खबर

चांदगोठी निवासी पिता ने दी पुलिस में रिपोर्ट

चूरु, [सुभाष प्रजापत ] पीडीयू मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस थर्ड ईयर के स्टूडेंट ने रविवार रात फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना के बाद डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में मेडिकल कॉलेज स्टूडेंट्स की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर कोतवाली थाने के एएसआई राजेश कुमार अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली। सूचना मिलने पर रविवार रात मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने युवक के शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया। पुलिस ने सोमवार सुबह शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। सूचना मिलने पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. शशिकांत अग्रवाल भी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने कॉलेज के अन्य स्टूडेंट से घटना की जानकारी ली।मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. शशिकांत अग्रवाल ने बताया कि चांदगोठी हाल सरदारशहर निवासी अभिषेक (22) पुत्र अशोक जाट मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस थर्ड ईयर का स्टूडेंट था। जो शहर के टाउन हॉल के पास किराए का कमरा लेकर रहता था। जिसने रविवार रात अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। इस मामले में चांदगोठी निवासी अशोक कुमार जाट ने रिपोर्ट दी कि उसका बेटा अभिषेक चूरू के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के थर्ड ईयर का स्टूडेंट था। जो चूरू में किराए का कमरा लेकर रहता था। सोमवार रात उसने अचानक पंखे से लटक कर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। रविवार रात अभिषेक का कॉल बिजी आ रहा था। बेटे का कॉल रिसीव नहीं होने पर परिजनों ने उसके साथी दोस्तों को फोन किया। जिसके बाद उसके दो साथी उसके रूम में गए। जहां उसके कमरे का दरवाजा बंद था। उनके द्वारा कॉल करने पर कोई जवाब नहीं आया। तभी दोस्तों ने अन्य दोस्तों को यह बात बताई। जिस पर अन्य दोस्तों ने जाकर देखा और कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो अभिषेक पंखे पर चुन्नी से फंदे से लटका हुआ था। जिसे तुरन्त दोस्तों ने निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद अस्पताल पहुंचे परिजनों में अभिषेक की बड़ी बहन की भी तबीयत बिगड़ गई। जिसको अस्पताल में भर्ती किया गया। चूरू से सुभाष प्रजापत की रिपोर्ट