Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा पथराव करने से जुडी मिल रही बड़ी खबर

गांव भैंसली में रहस्यमयी तरीके से लग रही आग की जांच करने पहुंची थी पुलिस

चूरू, [सुभाष प्रजापत ] सादुलपुर तहसील के गांव भैंसली में रहस्यमयी तरीके से लग रही आग की जांच करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। घटना में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई है। मामले के अनुसार गांव भैंसली के एक घर में हुई तीन मौतों के बाद अब रहस्मयी तरीके से पिछले 13 दिनों से आग लग रही है। आग लगने की घटना से जहां ग्रामीणजन दहशत में है, वहीं दूसरी ओर घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। प्रकरण की जांच के लिए आज हमीरवास पुलिस मौके पर पहुंची, तो ग्रामीणजन मामले का खुलासा नहीं होने पर आक्रोशित हो गए तथा बात बिगड़ गई। इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे पुलिस की गाड़ी के शीशे टूट गए। वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों का आरोप है कि जांच करने आई पुलिस ने मारपीट की थी।