Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

Video News – बड़ी खबर : व्यापारी से फिरौती मांगने वाले को महज चार घंटे में ही मिली पकड़ने में सफलता

25 लाख रुपए की मांगी थी फिरौती, खाटूश्यामजी से किया गिरफ्तार

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] एक थोक व्यापारी को व्हाट्सअप पर धमकी देकर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगने का प्रकरण सामने आया है। घटना का रतनगढ़ थाने में मामला दर्ज होने के महज चार घंटों बाद ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को खाटूश्यामजी से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। सीआई सुभाष बिजारणिया ने बताया कि चेजारा मस्जिद के पास व्यापार संचालित करने वाले गोविंदप्रसाद पंसारी को अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सअप पर मैसेज करते हुए 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी तथा व्यापारी को तीन दिन का समय दिया था। साथ ही फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी थी। व्यापारी ने परेशान होकर मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी 27 वर्षीय अभिषेक सारस्वत निवासी रतनगढ़ को खाटूश्यामजी से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है। बिजारणिया ने बताया कि युवक ने किसी दूसरे के नाम से सिम लेकर व्यापारी गोविंद पंसारी को व्हाट्सअप मैसेज करके 25 लाख की फिरौती मांगी थी।