Posted inChuru News (चुरू समाचार), Crime News (अपराध समाचार)

Video News – बड़ी खबर : तीन युवकों ने दिया पिस्तौल की नौक पर लूट की वारदात को अंजाम

बाईक पर सवार होकर गुरुवार की रात अपने घर जा रहे एक युवक के साथ

पिस्तौल तानते हुए 42 हजार 780 रुपए नकद, मोबाईल फोन, बाईक की चाबी एवं अन्य दस्तावेज लूट लिए

रतनगढ़, [सुभाष प्रजापत ] बाईक पर सवार होकर गुरुवार की रात अपने घर जा रहे एक युवक के साथ तीन युवकों ने पिस्तौल की नौक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना की जानकारी ली। इस संबंध में पीड़ित अमित उर्फ अनिल ढ़ाका ने शुक्रवार की दोपहर पुलिस को लिखित रिपोर्ट भी दी है। अमित ने बताया कि वह ट्यूबवैल बोरिंग का काम करता है तथा गुरुवार की रात गांव देराजसर से रुपयों का क्लेशन करके घुमांदा सड़क मार्ग पर ऋषिकुल ब्रह्मर्याश्रम के पास स्थित अपने घर जा रहा था कि रास्ते में आदर्श विद्या मंदिर के पास पीछे से एक ही बाईक पर सवार होकर तीन युवक आए तथा उसकी बाईक के आगे बाईक लगाकर उसे रोक लिया। एक युवक ने उसकी कनपटी पर पिस्तौल तानते हुए 42 हजार 780 रुपए नकद, मोबाईल फोन, बाईक की चाबी एवं अन्य दस्तावेज लूट लिए। एक अन्य युवक ने डंडे से अमित पर वार किया। पुलिस ने अमित की रिपोर्ट पर मारपीट कर नकदी छीन लेने का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।